News & Event
कला सांस्कृतिक निदेशालय (पुरातत्वा प्रक्षेत्र ), झारखण्ड सरकार के द्वारा कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के सहयोग से विश्व विरासत सप्ताह (19-25 नवम्बर) के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आज ऑड्रे हाउस रांची में समापन हो गया | इस अवसर पर आज स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुवा जिसमे विद्यालय स्तर पर चयनित 100 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | प्रतोयोगिता का थीम झारखण्ड के धरोहर था | इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया | पुरस्कार वितरण समारोह में सांकृतिक निदेशालय झारखण्ड नेदेशक श्री दीपक कुमार साही, पुरातत्वा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय उप निदेशक श्री अमिताभ कुमार, सहायक निदेशक विजय पासवान, (itrhd) के झारखण्ड प्रमुख श्री देव सिंह मुख्या रूप से उपस्थित थें | प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में प्रख्यात चित्रकार जाकिर शाह एवं रजनी कुमारी उपस्थित थें | आज के कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय धरोहर चित्रकला कार्यशाला में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार के मार्गदर्शन में संस्था के 20 छात्रों के द्वारा झारखण्ड के धरोहरों की पेंटिंग्स बनायीं | इस अवसर पर छात्रों के द्वारा झारखण्ड के बिभिन्न धरोहर जिसमे मलूटी, पलामू किला , जगन्नाथ मंदिर, तन्गिनाथ, देवरी मंदिर, आदि प्रमुख धरोहरों का चित्रण किया गया | इस अवसर पर श्री दीपक साही ने कहा की विश्व धरोहर सप्ताह पुरे विश्व में 19 से 25 नवम्बर तक मनाई जाती है | इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाती है | इसी कड़ी में राज्य के बच्चों के बीच में धरोहरों के प्रति जिज्ञासा और उनके इतिहास में जानने समझने का अवसर मिलता है | इस कार्यशाला में हर्ष, हर्षिता, आरती, कोमल, शिखा, अंजलि, विकाश, अनिकेत, सुमित, कुणाल, सुरुचि उपस्थित थें| इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कार्यक्रम के सन्योजक धनंजय कुमार ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में हमारे बहुमूल्य धरोहरों और उनके संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है | आज के कार्यशाला में विभाग के ओरे से ब्रजेश अधिकारी, सावन कुमार, सौरभ कुमार, अर्जुन कुमार के अलावा कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के ओर से रजनी कुमारी, अजय कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थें | ग्रुप अ (क्लास 7-8) प्रथम पुरस्कार सोहम मजुमदार (ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल), दुतीय स्पर्श (जे वी एम् श्यामली) एवं तृतीय पुरस्कार डी पी एस के वेद वत्सल एवं सांत्वना पुरस्कार , अभिज्ञान कृष्णा , तापस दो, आदित्य सुमन , वैदेही को मिला| ग्रुप b में जे वी एम् श्यामली की जाया को प्रथम , सचिदानंद स्कूल के हर्ष रंजन दुतीय एवं टेंडर हार्ट के सृष्टी परमार को तृतीय स्थान मिला | सांत्वना पुरस्कार में अनान्या शर्मा, सक्षम टोप्पो , प्रियम प्रकाश, समीर कुमार को मिला|ऑड्रे हाउस रांची दो दिनों तक चला धरोहर चित्रकला कार्यशाला
चित्रकला के विजिएताओं का विवरण :