मरदानी झूमर

मरदानी झूमर

mardani-jhumar

मरदानी झूमर छोरों का नृत्य है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है यह पुरुष प्रधान नृत्य है।

पुरुष एक दूसरे के हाथों से जा, लम्बी कतार में, एक संग उछलते, उक्ति, थिरकते, भटकते पैरों को धरती पर पटकते,वृक्ष, कंधों तथा भुजाओं में कम्पन्न उत्पन्न करते नृत्य करते है।

मरदानी झूमर के नर्त्तक जुड़े हुए सीधे हाथों को कभी उपर उठाते, कभी गिराते, कभी हाथ छोड़ते एक दूसरे के पीछे या कतार में मनमोहक आकर्षक मुद्रा में नृत्य करते हैं।

मरदानी झूमर में महिलाएं भाग नहीं लेती। यह कठिन, भारी और महिलाओं के लिए थका देने वाला नृत्य होता है । अत : महिलाओं के लिए यह पूर्णत: तथा वर्जित नृत्य है ।

Art & Culture © 2018. All right reserved.

Total Visitor: