काष्ठ शिल्प

काष्ठ शिल्प

wood

लकडी मनुष्य को सहजता से उपलब्ध प्राचीनतम कच्चा माल है। सभ्य मानव समाज के प्रादुर्भाव से पूर्व हमारे पूर्वज पत्थर और लकड़ी के सहारे ही अपना जीवनयापन करते थे।

राँची एवं हजारीबाग आदि जिलों के लकड़ी के खिलौने देशभर में प्रसिद्ध है । लकडी से बनाई जाने वाली अन्य उपयोगी सामग्रियों की सूची भी बहुत लम्बी है। इनमें से पाइला विभिन्न वाद्य यंत्र, है है मुखौटे, बैठने के कलात्मक पल, फूलदान, सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं की मूर्तियाँ, रसोईघर के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं कंघी आदि प्रमुख हैं।

Art & Culture © 2018. All right reserved.

Total Visitor: