अखिलेश्वर मंदिर
लोहरदग्गा जिला अंतर्गत भण्डरा प्रखंड स्तिथ अखिलेश्वर मंदिर इस क्षेत्र में स्तिथ महत्वपूर्ण मंदिरो में से एक है। इस भव्य मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे स्थानीय लोगो ने मरम्मत करा दिया है। मुख्या मंदिर के आगे बरामदे का भी निर्माण कर दिया है। स्थापत्य शैली के आधार पर इस मंदिर की तिथि 13 वीं 14 वीं शताब्दी निर्धारित किया जा सकता है। यहाँ जिला मुख्यालय लोहरदग्गा से भण्डरा होते हुए पहुंचा जा सकता है। मंदिर परिसर में हिन्दू देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां है।