चुटिया मंदिर
रांची जिला मुख्यल से 6 कि o मी o पूर्व में चुटिया अवस्थित है। चुटिया मंदिर दो मंजिल है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 1727 ई. में छोटानागपुर के नागवंशी राजा प्रताप राय के शाशन काल में हुआ है। इस मंदिर का निर्माण प्रस्तर खंडों के द्वारा किया गया है। मंदिर के ऊपर तथा निचे के गर्वगृह में राम और कृष्ण की प्रतिमाएं प्रतिस्थापित एवं पूजी जाती है। यहाँ रांची मेन रोड से बहु बाजार होते हुए पंहुचा जा सकता है।