गोड़ाइत
गोड़ाइत झारखण्ड की एक अल्प संख्यक जनजाति है। रिजले का कथन है कि गोड़ाइत शब्द कोड़ाइत का अपभं्रश स्वरूप है और कोड़ाइत कोरा जाति से सम्बन्धित है। गोड़ाइत को गोड़ैत भी कहते हैं। गाँव में संदेशवाहक या संदेश सूचक को गोड़ाइत कहा जाता था। ये पहरेदारी का काम करते थे।