खोंड
खोंड झारखण्ड की एक लघु जनजाति है। वस्तुतः यह मुख्य रूप से उड़ीसा की जनजाति है जहाँ इनकी संख्या लाखों में हैं 1961 की जनसंख्या में दिए गये खोंड सम्बन्धी आँकड़ों से स्पष्ट हो जाता है कि खोंड का प्रमुख संकेंद्रण उड़ीसा के चार जिलों में है जिनकी कुल संख्या 170488 है जबकि झारखण्ड क्षेत्र में मात्र 814 है। खोंड जाति के बारे में मत हैै कि ये द्रविड़ वंश से सम्बन्धित हैं। इनके शारीरिक लक्षण अन्य जनजातियों से प्रायः मिलते-जुलते हैं।